आंख मारने वाली लड़की की दमदार वापसी
7 साल पहले Priya Prakash Varrier ने एक वीडियो से पूरे देश का दिल जीत लिया था। 18 की उम्र में आंख मारकर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। अब 25 साल की उम्र में वह एक बार फिर अपने देसी अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार उनका लाल अनारकली सूट लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
लाल सूट में नजर आई देसी ब्यूटी क्वीन
Priya Prakash Varrier का देसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने रेड कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसकी प्रिंटिंग और डिज़ाइन उनके लुक को और भी खास बना रही है। इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग शरारा और खूबसूरत दुपट्टा कैरी किया है।
स्टाइलिश नहीं, इस बार चुना देसी ट्रैडिशनल लुक
ग्लैमरस वेस्टर्न लुक से हटकर Priya Prakash Varrier ने इस बार देसी फैशन को चुना। सूट में राउंड नेकलाइन, चूड़ीदार स्लीव्स और ब्लॉक प्रिंट डिज़ाइन उनके लुक को बहुत आकर्षक बना रहे हैं। कुर्ते के लूप बटन भी ड्रेस को एक अलग ग्रेस दे रहे हैं।
View this post on Instagram
शरारा और दुपट्टा ने बढ़ाई शोभा
लाल रंग का शरारा ब्लॉक प्रिंट वर्क के साथ बहुत एलिगेंट दिख रहा है, जिसे बाद में आप अन्य कुर्तियों के साथ भी पहन सकती हैं। वहीं Priya Prakash Varrier ने अपने दुपट्टे को मुकेश एम्ब्रॉयडरी और गोटा वर्क से सजाया है, जो पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है।
गोल्डन डैंगलर इयररिंग्स से बढ़ी खूबसूरती
Priya Prakash Varrier के लुक में इयररिंग्स भी खास रहे। हैवी डैंगलर स्टाइल में गोल्डन टोन के ये इयररिंग्स न सिर्फ सूट के साथ परफेक्टली ट्यून कर रहे हैं, बल्कि उन्हें एक रॉयल लुक भी दे रहे हैं।
हेयरस्टाइल में दिखा देसी टच
अपने पूरे लुक को परफेक्ट बनाने के लिए Priya Prakash Varrier ने बालों में परांडा लगाया और गोटे से लटों को सजाया। उनकी हेयरस्टाइल देसी लुक में एलिगेंस भर रही है।
फैंस बोले- अब भी उतनी ही क्यूट
Priya Prakash Varrier की ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि वह अब भी वैसी ही क्यूट और स्टनिंग दिखती हैं जैसी आंख मारने वाले वीडियो में थीं। देसी अंदाज में उनका यह लुक फिर से उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना रहा है।