बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका नया अस्थायी ठिकाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Aamir Khan ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल, बांद्रा में ‘विल्नोमोना’ नामक बिल्डिंग में चार आलीशान फ्लैट किराए पर लिए हैं, जिनका मासिक किराया ₹24.50 लाख है।
यह बिल्डिंग शाहरुख खान के अस्थायी निवास ‘पूजा कासा’ से महज 750 मीटर की दूरी पर है, जहां वह फिलहाल ‘मन्नत’ के रेनोवेशन के चलते रह रहे हैं।
Aamir Khan का अस्थायी शिफ्ट, रेनोवेशन के चलते लिया बड़ा कदम
Aamir Khan ने यह कदम अपने मौजूदा घर ‘विर्गो कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ के रेनोवेशन के कारण उठाया है। आमिर के पास विर्गो सीएचएस में 12 फ्लैट्स हैं, जिनका नवीनीकरण अब एटमॉस्फियर रियल्टी द्वारा किया जा रहा है। अनुमान है कि रेनोवेशन के बाद इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
View this post on Instagram
Aamir Khan 5 साल का एग्रीमेंट, हर साल बढ़ेगा किराया
Aamir Khan ने ये फ्लैट्स 5 साल के लीज एग्रीमेंट पर लिए हैं, जिसमें 45 महीने का लॉक-इन पीरियड शामिल है। यह डील मई 2025 से मई 2030 तक प्रभावी रहेगी। लीज के मुताबिक हर साल किराए में 5% की बढ़ोतरी होगी। इस डील के लिए आमिर ने 1.46 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी भरी है, साथ ही 4 लाख रुपये से अधिक की स्टांप ड्यूटी और ₹2000 की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया है।
View this post on Instagram
शाहरुख भी पास ही में भर रहे हैं ₹24 लाख महीने का किराया
इत्तेफाक से शाहरुख खान भी पाली हिल में ही पूजा कासा में किराए के दो ड्यूप्लेक्स फ्लैट्स में रह रहे हैं। ये फ्लैट्स जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के हैं, और शाहरुख इसके लिए ₹24 लाख प्रतिमाह यानी लगभग ₹2.9 करोड़ सालाना किराया दे रहे हैं।