रायपुर : न्यू चंगोराभाठा इलाके में रविवार देर रात एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक मोंटू देवांगन अपने दोस्त पिंटू पटवा के साथ रविवार रात करीब 11:40 बजे चंगोराभाठा स्थित अलमारी फैक्ट्री के पास बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी आरोपी राहुल देवांगन अपने साथियों रोहित विश्वकर्मा, चिंकी पटनायक उर्फ चीकू और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि, पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने मोंटू देवांगन के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया। हमले में युवक के बाएं आंख, दाहिने कान, गाल और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पिंटू पटवा और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। घायल को तत्काल उसके बड़े भाई सुभाष देवांगन ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
राहुल देवांगन और मोंटू देवांगन के बीच शाम करीब 7 बजे भी झगड़ा हुआ था, जिसे उस समय शांत करा दिया गया था, लेकिन रात में आरोपियों ने दोबारा हमला कर दिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।