सूरजपुर : पुलिस छापेमारी के दौरान कुएं में गिरकर जुआरी की मौत मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. अपर कलेक्टर के नेतृत्व में मामले की जांच की जाएगी. जांच के लिए चार बिंदु भी तय किए गए हैं. यह रिपोर्ट एक महीने के भीतर पेश करने के आदेश दिए गए हैं.
साइबर सुरक्षा पर बढ़ा विवाद: अमेरिका और रूस के बीच नए हैकिंग आरोपों से बढ़ा तनाव
दरअसल, दिवाली (19 अक्टूबर) पर सूरजपुर में पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे. वहीं रात में ही ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया.
जमकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी भी की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने मामला शांत कराने लाठीचार्ज किया, जिससे कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया. जनप्रतिनिधियों और एसडीएम की समझाइश के बाद हंगामा थमा.
Global Energy Market में हलचल: तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव से बढ़ी आर्थिक चिंता
1. मृतक बाबूलाल राजवाड़े पिता चंद्रकेश्वर राजवाड़े की मृत्यु की घटना कब, कैसे और कहां पर घटित हुई ?
2. उपरोक्त घटना के लिए उपरोक्त उल्लेखित पुलिस कर्मियों पर परिवारजन एवं ग्रामीणों व्दारा लगाये जा रहे आक्षेप क्या सत्य हैं? उक्त घटना के लिए कौन-कौन दोषी है ?
3. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को कैसे रोका जा सकता है ?
4. जांच के दौरान घटना के संबंध में पाए गए अन्य सार्थक तथ्य.