कोरबा : टीपी नगर स्थित शराब दुकान के आसपास ठेला और दुकानों में खुलेआम शराब पिला रहे दुकानदार और मदिरा प्रेमियों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जहां रविवार की रात सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर एक साथ छापामारा। पुलिस को आते देख कई मदिरा प्रेमी शराब पीते हुए पकड़े गए। वहीं कई मदिरा प्रेमी शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर भागते हुए नजर आए। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
शराब के नशे में BEO कार्यालय में धराया प्रधान पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबन
कुछ दिनों पहले खबर प्रकाशित किए जाने के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करने पहुंचे। लेकिन आबकारी विभाग की टीम अब तक नदारत रही और ऐसे ठेला और दुकान संचालकों पर मेहरबान नजर आ रही है। आबकारी के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाने से कहीं न कहीं कई सवाल सामने आ रहे हैं। सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि खुले में शराब पी रहे शराबियों के खिलाफ और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें हिदायत दी गई है कि अगर फिर से खुले में शराब पिलाते हैं तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से खुले में लोग सरेआम शराब पी रहे हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं और बच्चे इस रास्ते से नहीं गुजर पाते। वहीं कई शराबियों के चलते सड़क हादसे भी इस मार्ग पर होते रहते हैं।
CG Murder Case: दीपावली का उत्सव बदला खौफ में… पटाखा विवाद ने लिया जानलेवा रूप, व्यक्ति की हत्या
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस और आबकारी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जानी चाहिए। टीपी नगर पर अंग्रेजी और देसी शराब दुकान संचालित है, जहां शराब दुकान खुलने समय स्थानीय व्यापारियों ने काफी विरोध किया था कि इस जगह पर शराब दुकान न खोली जाए लेकिन उसके विरोध के बावजूद भी दुकान खोली गई। जबकि टीपी नगर स्थित शराब दुकान पर शासकीय आहता नहीं होने के कारण शराब दुकान के बाहर खुले में शराब पीते नजर आते हैं। वहीं ठेला और दुकान संचालक इसका फायदा उठाते हैं और पानी डिस्पोजल और चखना बेचते हैं।