कोरबा : पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के बाजारपारा मोहल्ला में तेजरफ्तार टैंकर सड़क किनारे बिजली खंभे को टक्कर मारने के बाद एक मकान में जा घुसी। जिससे मकान के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
छत्तीसगढ़ की जेल में 60 बच्चों के साथ रह रही महिलाएं, मां के जुर्म की सजा भोगते बच्चे भी
वहीं वहां से कुछ देर पहले ही भोजन करने के बाद अंदर कमरे में सोने गई 60 वर्षीय वृद्धा बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, हालांकि उससे पहले दुर्घटनाकारित टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया।
CG में चोरों का तांडव: भाजपा नेता की कार से दीपावली गिफ्ट और अहम दस्तावेज़ गायब