कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत अडानी पावर प्लांट के अंदर में एक बस पर लटकती हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया जा देखते ही देखते प्लांट के अंदर कर्मचारियों की भीड़ एकत्रित हो गई इसकी सूचना तत्काल कंपनी के संबंध अधिकारियों को दी गई वही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्रवाई शुरू की।बताया जा रहा है कि यह संडे सुबह की है जब कर्मचारी काम करने पहुंचे इस दौरान बस के अंदर में ही एंगल पर लटकती हुई देखी गई।
102 महतारी एक्सप्रेस: घरेलू उपयोग के लिए ड्राइवर को नौकरी से बर्खास्त
मृतक 37 वर्षीय राजेश महतो पिता राम प्रकाश महतो बिहार के वैशाली गांव का रहने वाला है जहां कुछ माह पहले ही काम करने बिहार से कोरबा अडानी पावर प्लांट में आया हुआ था।बताया जा रहा है कि मृतक राजेश महतो रोहित बिल्डकॉन कंपनी में बस चलता था जहां कर्मचारियों को लाने ले जाने का काम किया करता था चालक बस पर हु रहता था कभी बाहर तो कभी बस पर ही खाना बनाकर सोता था।
CG CRIME : शराब पीने का विरोध, पति ने पत्नी की हत्या कर तालाब में फेंका शव
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना किसी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंपनी के कर्मचारियों का बयान दर्ज कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मृतक राजेश महतो ने यह घातक कदम कब कैसे और किन परिस्थिति में उठाया है यह समझ से परे है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की जेब से मोबाइल भी जप्त किया है जहां संभावना जताई जा रही है कि उसने मौत से पहले किसी न किसी से बातचीत जरूर की होगी जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।