रायपुर : छत्तीसगढ़ से मानसून की पूरी विदाई हो चुकी है. मौसम आज शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं पर भी वर्षा दर्ज नहीं की गई है. इस दौरान तापमान राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग तेज, अधिवक्ताओं ने दिया 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर झारखंड और उसके आसपास स्थित है. प्रदेश में आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि, दो दिनों बाद प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हो सकती है.
2026 में अपनी इनकम को 2x बढ़ाने के लिए 30 दिनों में सीखें ये 3 हाई-इनकम स्किल्स
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर के 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है