रायपुर: CM विष्णुदेव साय ने भंडारपुरीधाम में गुरुगद्दी आसन के दर्शन किए। X पोस्ट में सीएम साय ने लिखा, परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को मनखे-मनखे एक समान का अमूल्य संदेश दिया और समरसता व समानता का मार्ग दिखाया। उनके आदर्शों पर चलते हुए हमारी सरकार प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
चाबी से वार कर हत्या का मामला, कोर्ट ने सुनाई आजीवन सजा
आज पावन भंडारपुरीधाम में आयोजित “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला” में गुरुगद्दी आसन के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।