कोरबा जिले उरगा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नहर में गिरी जेसीबी मशीन का चालक आखिरकार मृत अवस्था में बरामद हो गया। नगर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी। शुक्रवार की रात हुई इस हादसे के बाद से चालक लापता था।
नीरज घायवान की फिल्म ‘Homebound’ Oscars 2026 में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुनी गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जेसीबी नहर किनारे काम कर रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में जा गिरी। चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रिटर्न लेते समय जेसीबी पलटकर दोबारा नहर में समा गई। इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
हादसे के बाद से ही चालक अमित पटेल (निवासी – सन्डैल) की तलाश जारी थी। लगातार हो रहे रेस्क्यू के बीच रविवार को ग्राम रीवाबहार के पास नहर से उसका शव बरामद किया गया। घटना की पुष्टि करते हुए कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल है।