रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज सख्त तेवर में नजर आए। मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद भी उसका पालन न होने पर मंत्री गजेंद्र यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आदेश का पालन हर हाल में होना चाहिए।
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर
जानकारी के अनुसार, गुजरात दौरे से लौटने के बाद मंत्री गजेंद्र यादव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग के सभी विंग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए DEO और BEO कार्यालय के बाबू सहित विभागीय अधिकारियों का प्रभार बदला जाए और उन्हें हटाया जाए। इसी दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आदेशों का पालन हर हाल में हो। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
Instagram पर दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म, Police के हत्थे चढ़ा आरोपी