दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक बार फिर वकीलों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां वकीलों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। घटना शुक्रवार 12 सितंबर की है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं पिटाई खा रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वकीलों की भीड़ मानने को तैयार नहीं है। वह महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हैं और पीड़ित को खींचकर बीच में ले जाते हैं। इसके बाद उसे घेरकर जमकर पीटा जाता है, उसकी शर्ट भी फाड़ दी जाती है।
छत्तीसगढ़ CM ने BJP कार्यालय में नेताओं के साथ चना-मुर्रा खाकर बिताए पुराने दिन
वीडियो में वकील उस शख्स को लात घूसों से पीटते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वो क्लाइंट है। किसी वकील के साथ उसकी कुछ कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद वकीलों ने कानून अपने हाथ में ले लिया और उस व्यक्ति को बेरहमी के साथ पीटा गया। दो महिलाएं रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन वकीलों की उन्मादी भीड़ काफी देर तक अकेले युवक को घेरकर पीटती रही।
CG NEWS : स्कूली बच्चों में पीलिया का संकट, गंदे पानी के कारण स्वास्थ्य खतरे में, पालक नाराज
मारपीट के बाद केस भी कराया
वकीलों ने मारपीट करने के बाद युवक के खिलाफ पुलिस थाने में केस भी दर्ज करा दिया है। एक महिला वकील ने भी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, अब तक यह नहीं सामने आया है कि कहासुनी किस बात को लेकर हुई थी। जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है और पिटाई करने वाले वकीलों का बयान इस मामले में सामने नहीं आया है।