एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो गया है, जिसमें सभी फैंस को 14 सितंबर का इंतजार काफी बेसब्री के साथ है, जब भारत और पाकिस्तान टीम के बीच ग्रुप-ए का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पिछले काफी समय से हर जगह चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें इसे रद्द करने की भी मांग देखी गई है। इसी को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका के जल्द सुनवाई करने का मांग को ठुकरा दिया।
Manoj Bajpayee को देखकर पैर छूने दौड़े 2 बड़े एक्टर और 1 डायरेक्टर, सबसे आगे दिखे अनुराग कश्यप
सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया साफ कहा – मैच होना ही है
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दाखिल की गई थी जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा कि मैच रविवार को है इसलिए शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई कर ली जाए। याचिका में कहा गया पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और शहीदों के सम्मान के खिलाफ है। ये याचिका चार लॉ स्टूडेंट्स की ओर से दायर की गई थी, जिसमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 2025 को लागू करने की भी मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि इसमें इतनी जल्दी क्या है? यह एक मैच है, इसे होने दीजिए। मैच इसी रविवार को है, क्या किया जा सकता है?
कई देश तबाही झेल चुके, इज़रायल से टकराव की तैयारी में पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा ऐलान
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की जीत से शुरुआत
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें 10 सितंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेला जिसे 9 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रहे। टीम इंडिया ने इस मैच में यूएई को सिर्फ 57 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ टारगेट का पीछा सिर्फ 4.3 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर कर लिया। भारतीय टीम को इस मुकाबले में मिली बड़ी जीत के चलते उनका नेट रनरेट 10.483 का है। वहीं टीम इंडिया को अब टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।