कोरबा : वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहे 26 हाथियों के झुंड में मंगलवार को नया मेहमान आया है। हाथी सखोदा परिसर में हैं। हाथियों का झुंड बच्चे की सुरक्षा में ही जुटा रहा। बुधवार को हाथी चारों ओर से घेरकर खड़े नजर आए।
IND vs PAK एशिया कप 2025: मैच रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
हाथी का नवजात अपनी मां के नीचे में ही खड़ा रहा। इस तस्वीर को निगरानी में जुटे बीट फॉरेस्ट ऑिफसर अशोक कुमार श्रीवास ने अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया।
Manoj Bajpayee को देखकर पैर छूने दौड़े 2 बड़े एक्टर और 1 डायरेक्टर, सबसे आगे दिखे अनुराग कश्यप
वन मंडल में अब हाथियों की संख्या 67 हो गई है। इसमें सखोदा में 27, मदनपुर में 12, कोरबी परिसर में 16, कापा नवापारा में 11 और पसान रेंज में 1 हाथी शामिल हैं। वन विभाग की टीम नवजात हाथी और उसकी मां की निगरानी कर रही है।