काठमांडूः नेपाल में जेन-जी युवा संगठन ने अहम बैठक के बाद प्रेसवार्ता में बड़ा ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि देश भर में सफाई समिति का गठन किया जाए और सेना के साथ समन्वय कर नए नेपाल का निर्माण में सभी अपनी भूमिका निभाएं। संगठन ने अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सुशीला कार्की को बेहतर उम्मीदवार करार दिया है।
पत्नी संग रंगेहाथ पकड़ा गया दोस्त, पति ने निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया; Video वायरल
पूर्व जस्टिस होने के नाते सुशीला कार्की को अनुभव
जेन ज़ी युवा आन्दोलन समूह ने कहा कि देश के पुनर्निर्माण और सफाई को लेकर सेना के समन्वय के साथ काम किया जाएगा। पूरे देश में सफाई समिति का गठन किया जाएगा। सब नेपाली और जेन ज़ी युवा एकजुट होकर नए नेपाल के निर्माण का काम करेंगे। आज की परिस्थितियों में सुशीला कार्की प्रधानमंत्री पद के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, पूर्व चीफ जस्टिस होने के नाते उनके पास बहुत अनुभव है।
हम वॉच डॉग की भूमिका निभाएंगेः जेन जी
जेन ज़ी युवा आंदोलन समूह ने कहा कि हम सिर्फ वॉच डॉग्स के रूप में सरकार के साथ रहेंगे। हम संविधान को खत्म नहीं करना चाहते हैं, उसमें कुछ संशोधन चाहते हैं… जिससे नेपाल की जनता के हितों की रक्षा की जा सके।
राहुल गांधी की सुरक्षा पर CRPF सतर्क, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजी चिट्ठी
6 महीने में नेपाल में होगा चुनाव
जेन जी समूह ने ऐलान किया है कि सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम PM बनेंगी और 6 महीने के अंदर चुनाव करवाकर देश के जेन ज़ी और नेपाल की जनता की पसंद का नया PM चुना जायेगा।
नेपाल पुलिस ने आम लोगों से किया ये अनुरोध
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन की कोशिशों के बीच पुलिस ने आम लोगों से खास अपील की है। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान लूटे गए हथियारों, वर्दी और अन्य सामग्रियों को आमजनों से जमा करने का अनुरोध किया है। विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने कहा है, “प्रदर्शन के दौरान यदि नेपाल पुलिस सहित अन्य सुरक्षा निकायों के हथियार, संचार उपकरण, वाहन, सामान अथवा अन्य भौतिक संसाधन आपके पास नियंत्रण में आए हैं या कहीं मिले हैं, तो कृपया उन हथियारों सहित अन्य सामग्रियों को स्थानीय पुलिस अथवा सुरक्षा निकाय के कार्यालय, जिला पुलिस कार्यालय, पुलिस कंट्रोल 100, टोल-फ्री नंबर 16600141516 या नेपाल पुलिस प्रधान कार्यालय के संपर्क नंबर 9851293459 पर संपर्क कर वापस करने का अनुरोध किया जाता है।”
साथ ही आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा नियंत्रण में लिए गए पुलिस की वर्दी आदि का दुरुपयोग न करने और उससे संबंधित सूचनाएं भी उपलब्ध कराने हेतु नेपाल पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है।”
नेपाल में अब तक 34 मौतों की पुष्टि
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालो की संख्या बढ़कर 34 हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर के अस्पतालों में 1,338 लोगों का इलाज चल रहा है।