कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, बांकीमोगरा पुलिस ने नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव पानी में काफी देर तक रहने के कारण फूल चुका था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मृतक के हाथ पर “आर” अक्षर का टैटू बना हुआ था।
सूचना मिलने पर विश्रामपुर निवासी हरिओम वैष्णव (27 वर्ष), पिता हमेश्वर वैष्णव के परिजन पहुंचे और टैटू व शक के आधार पर शव को हरिओम का मानकर घर ले आए। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे और रिश्तेदारों को भी सूचना दी जाने लगी।
इसी बीच अचानक हरिओम वैष्णव खुद पैदल घर पहुंच गया। उसे देखते ही लोग घबरा गए और “भूत-भूत” कहकर भागने लगे। जब हरिओम ने सबको समझाया कि वह पूरी तरह सुरक्षित और जिंदा है, तब जाकर मामला साफ हुआ।
कोरबा में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भाजयुमो नेता पर FIR, पुलिस ने चेताया– कानून-व्यवस्था खतरे में
अब सवाल उठ रहा है कि नदी से बरामद हुआ शव आखिर किसका है?
कुसमुंडा पुलिस ने शव को वापस बांकीमोगरा पुलिस को सौंप दिया है। शव को फिलहाल मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है और उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।