Famous Hanuman Temple of Vrindavan: सनातन परंपरा में मंगलवार का दिन शक्ति का पुंज माने जाने वाले पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है. हिंदू मान्यता के अनुसार चिरंजीवी हनुमान हर युग में मौजूद रहते हैं और भक्तों के द्वारा श्रद्धा से सुमिरन करते ही उनकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. यही कारण है कि मंगलवार के दिन हनमुत धाम में बजरंगी के भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती है. हनुमान जी के देश भर में तमाम पावन धाम में से एक ऐसा भी मंदिर है जहां पर जाने पर आपको बजरंग बली के साथ उनके पांचों भाईयों के एक साथ दर्शन करने को मिलते हैं. आइए जानते हैं कि हनुमान जी के पांच भाईयों वाला मंदिर कहां पर है.
Chhattisgarh : करंट से नर भालू की मौत, वन विभाग ने मौके पर किया निरीक्षण
कहां है हनुमान जी के पांचों भाईयों का मंदिर
अंजनि पुत्र हनुमान जी के पांचों भाईयों का मंदिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है. केसरी नंदन कहलाने वाले हनुमान जी का यह मंदिर वृंदावन के अटल्ला चुंगी के पास है. जहां जाने पर आपको न सिर्फ हनुमान जी के पांचों भाईयों के दर्शन होंगे बल्कि उनकी जन्मकुंडली और हनुमान चालीसा का स्तंभ भी देखने को मिलेगा.
कौन हैं हनुमान जी के पांच भाई
सभी संकटों को पलक झपकते दूर करने वाले राम भक्त हनुमान जी का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर आपको बजरंगी के साथ उनके पांचों भाईयों के दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होता है. वृंदावन के इस हनमुत धाम में हनुमान जी के साथ उनके 5 भाई मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान विराजमान हैं. मान्यता है कि मंदिर में हनुमान जी के साथ पांचों भाईयों के दर्शन से सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होती हैं.
पिज्जा दुकान में एसी कंप्रेसर फटा, जोरदार धमाके से दहशत, 5 घायल
पंचमुखी हनुमान की पूजा का महत्व
जिस तरह हनुमान जी के साथ उनके पांच भाईयों के दर्शन और पूजन का महत्व है, उसी तरह बजरंगी के पंचमुख वाली मूर्ति की पूजा का भी महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार अहिरावण वध के समय लिया था. हनुमान जी के इन पांच मुख में से वानरमुख का दर्शन शत्रुओं पर विजय दिलाता है तो वहीं गरुण मुख जीवन में आनी वाली समस्त बाधाओं को दूर करता है. इसी प्रकार वराह मुख की पूजा से दीर्घायु प्राप्त होती है तो वहीं नृसिंग मुख की पूजा से सभी चिंताएं दूर होती हैं, जबकि अश्वमुख के दर्शन से जीवन को गति प्रदान होती है.