कोरबा : कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में सूरजपुर जिले से आए 12 हाथियों का दल बीती रात मदनपुर से आगे बढक़र मोरगा क्षेत्र में पहुंच गया है जबकि 26 हाथी सफोदा बीट के सलईगोट गांव पहुंच गया है। 26 हाथियों के दल ने यहां पहुंचते ही भारी उत्पात मचाया और ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। हाथियों के उत्पात से यहां के 17 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। जिनकी फसल को हाथियों ने बुरी तरह चौपट कर दिया है।
CM साय कल करेंगे अटल उत्कृष्ठ शिक्षा योजना का शुभारंभ
हाथियों के यहां आने तथा उत्पात मचाकर फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब ग्रामीण अपने खेतों में फसल को देखने पहुंचे तो उसे तहस-नहस पाया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुट गए हैं।
Railway alert! 1 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये 46 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
12 हाथियों के दल भी मोरगा पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों द्वारा लगातार फसल रौंदे जाने से क्षेत्रवासी काफी हलाकान हैं। उधर एतमानगर रेंज के मड़ई क्षेत्र में भी 26 हाथियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह दल खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।