कोरबा : जिले के कटघोरा वनमण्डल में हाथी समस्या कम होने की बजाय और भी बढ़ता जा रहा है, जहां वन विभाग एवं क्षेत्र के ग्रामीण पहले से मौजूद 52 हाथियों के उत्पात से थर्राए हुए है। वहीं सूरजपुर क्षेत्र से 12 हाथियों का दल और पहुंच गया है।
Flood in Chhattisgarh: दंतेवाड़ा बाढ़ पीड़ितों के लिए MP सरकार ने दी 5 करोड़ की आर्थिक मदद
बीती रात पहुंचे इस दल ने 2 शावक, 1 नर तथा 9 मादा हाथी शामिल है। हाथियों के दल को ड्यूजन के केंदई रेंज के मदनपुर सर्किल के पुटा जंगल के कक्ष क्रमांक-पी 430 में देखा गया। इसके बाद वन अमला सतर्क हो गया है और हाथियों की निगरानी तेज कर दी है। मदनपुर व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। हाथियों ने अभी तत्काल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन देरसबेर उत्पात की संभावना बनी हुई है। जिसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इधर केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में सक्रिय 26 उत्पाती हाथियों को दल सर्किल के खडफ़ड़ीपारा में ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया है वहीं कुछ ग्रामीणोंं के बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे भूट्टा के पौधों को चट करने तथा उजाडऩे के बाद लालपुर क्षेत्र में पहुंच गया है।
KORBA : सिर दीवार पर मारकर फंदे से लटकाया था मधुसूदन, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
हाथियों ने यहां आने से पहले रास्ते में बड़ी मात्रा में धान की फसल को तहस-नहस कर दिया, जिससे संबंधितों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है जहां 26 हाथियों का दल लालपुर पहुंच गया है वहीं 25 हाथी अभी भी एतमानगर रेंज के मढ़ई सर्किल में डेरा डालकर लगातार उत्पात मचा रहे है। हाथियों का दल दिन भर जंगल में विश्राम करता है और सायं होते ही वहां निकलकर खेतों में पहुंचने के साथ वहां लगे फसल को मटियामेट कर देता है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी परेशान है। 12 और हाथियों के पड़ोसी जिले से आने से कटघोरा वनमण्डल में सक्रिय हाथियों की संख्या बढक़र 64 हो गई है।