‘बिग बॉस 19’ के दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान को रोते हुए देखा गया। टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का 13वां एपिसोड काफी इमोशनल रहा है। शो शुरू होते ही सबसे पहले सुपरस्टार ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। वहीं अंत में मशहूर एक्ट्रेस कुनिका के बेटे को स्टेज पर बुलाया, जिसने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में काम किया था। इस दौरान अपनी मां की तारीफ करते हुए अयान ने एक ऐसी भावुक कर देने वाली कहानी बताई की सभी कंटेस्टेंट्स के आंखों में आंसू आ गए।
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला: ड्रोन और मिसाइलों से तबाही, 2 की मौत
कुनिका सदानंद हुई भावुक
एक्ट्रेस से वकील बनीं कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की शो में सरप्राइज एंट्री से फरहाना भट्ट हैरान हो जाती हैं। इस दैरान उन्हें स्क्रीन के दूसरी तरफ देखकर कुनिका की आंखों में आंसू आ जाते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कुनिका उस वक्त चौंक जाती हैं जब वह अपने बेटे अयान को सलमान के साथ देखती हैं। अपनी मां को देखने के बाद, अयान उन्हें एक खूबसूरत संदेश देते हुए कहते हैं, ‘आप कमाल कर रही हैं। पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है। मैं आपको बता रहा हूं, जिस किन्नर समाज की आपने वकील बनकर मदद की, वो आपको दुआ दे रहे हैं और मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत बेटा हूं। अब अपने लिए जियो, मम्मा।’
कुनिका ने दो में से खोया एक बेटा
अयान लाल ने फरहाना भट्ट को अपनी मां के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं आपको एक छोटी सी कहानी बताऊंगा, बस ध्यान से सुनाना… एक छोटी सी बच्ची है जो अपने पति और बच्चों के साथ खुश रहना चाहती हैं क्योंकि उन्हें बचपन में वो प्यार-खुशी नहीं मिली। उसने 17 साल की उम्र में अपने पिता से कहा कि पापा मैं इस लड़के से प्यार करती हूं और इसी से शादी करना चाहती हूं। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली… एक बच्चा, जिसे किसी ने हिल स्टेशन से किडनैप कर लिया। उस के लिए उन्होंने केस लड़ा, जिसके कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कमाने के लिए आना पड़ा। वो पैसा लेकर वो दिल्ली से मुंबई आई… हर हफ्ते जिस वजह से कुछ नहीं बचाता था। केस लड़ाने के 12 साल बाद मेरे भाई से मिली।’
बंगाल में TMC नेता का विवादित बयान: कहा– “बीजेपी विधायक के मुंह में तेज़ाब डाल दूंगा”
जब एक बच्चे की मां ने की दूसरी शादी
कुनिका के बेटे ने आगे कहा, ‘मेरी मां ने पहली शादी टूटने के बाद मेरे पापा से शादी की तब उनका पहले से ही एक बेटा था, लेकिन उन्होंने दोनों को प्यार दिया। सबकुछ छोड़ वो पापा के साथ US चली गई और फिर मेरा जन्म हुआ। वो दूसरी शादी भी नहीं चली। तो न इस छोटी सी लड़की का न एक सपना है, एक घर, पति और बच्चों के साथ खुश रहने का। तब जब आप उन्हें कहते हैं कि दिनभर किचन में घुसी रहती हैं… खाना खाना खाना करती है, ऐसा जीशान कादरी कहते रहते हैं… अरे उन्हें यह सब नहीं मिला है।’ इस पर सलमान ने कहा, ‘अगर वो फ्लॉप एक्ट्रेस है तो कल को आप भी हो सकते हैं।’