एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। एशिया कप का खिताब जीतने की होड़ में कुल आठ टीमें- भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, UAE, हांगकांग और ओमान होंगी। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जिन्हें एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट को 8 बार जीता है और इस बार उसका लक्ष्य लगातार 9वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का होगा। भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कई यादगार रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन एक ऐसा कारनामा है जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया। यह रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
ईरान में 1979 क्रांति के शहीदों की कब्रगाह को बनाया पार्किंग स्थल, मृतकों के सीने पर दौड़ेंगे वाहन
सचिन के नाम अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, सचिन तेंदुलकर एशिया कप के इतिहास में 500 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके इस ऑलराउंड रिकॉर्ड के करीब कोई और भारतीय खिलाड़ी अब तक नहीं पहुंच पाया है। यही वजह है कि तेंदुलकर का यह आंकड़ा आज भी एशिया कप की सबसे खास उपलब्धियों में गिना जाता है।
सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में कुल 23 मैच खेले। इनमें 21 पारियों में उन्होंने 971 रन बनाए, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंदबाजी में भी सचिन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने एशिया कप में कुल 17 विकेट अपने नाम किए।
Aishwarya Rai से ज्यादा खूबसूरत…’, Bigg Boss 19′ की तान्या मित्तल ने किया दावा, बयान पर उड़ी खिल्ली
तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना होगा मुश्किल
एशिया कप के इतिहास में जहां कई भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने दम दिखाया, वहीं सचिन का यह अनोखा रिकॉर्ड अब तक अटूट बना हुआ है। मौजूदा भारतीय टीम में शुभमन गिल और सूर्यकुमार जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑलराउंड प्रदर्शन के मामले में अभी भी तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड सबसे ऊपर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सालों में एशिया कप में कोई भारतीय खिलाड़ी इस ऐतिहासिक कारनामे को दोहरा पाता है या तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड जस का तस बना रहता है।