टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में एक्स हसबैंड और एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर कुछ हैरान करने वाला खुलासा करते हुए उनपर काफी भड़कीं है.
इमरान खान की बहन पर फेंके अंडे!; पाकिस्तान पुलिस के एक्शन पर भी उठे सवाल
एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भड़कीं दलजीत
बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड और एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर बात किया है. एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया- ‘एक पल आप वहां होते हैं और अगले ही पल गायब हो जाते हैं. ये बहुत ही शॉकिंग है. जब खुद को सुधारने का समय आया, तो वो गायब हो गया. मुझसे नहीं, बल्कि अपने बेटे से. जेडन ने उसे उस खालीपन में ढूंढा और किसी भी बच्चे को कभी भी ऐसा नहीं सहना चाहिए.’
एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने आगे कहा- ‘जब मेरी दूसरी शादी टूट गई, तो शालीन जेडन की जिंदगी से गायब हो गया. ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है. ये हमारे बच्चे पर पड़ने वाले असर के बारे में है. जेडन एक खालीपन में रह गया है, वो अपने पिता की मौजूदगी की तलाश में था. मैंने हमेशा शालीन को वो सम्मान दिया है, अब 9 साल बाद वो गायब हो गया है. जेडन को अब उस खालीपन के साथ जीना होगा.’
Korba News : सतरेंगा रिसोर्ट में जंगली भालू की घुसपैठ, पर्यटक और कर्मचारी दहशत में
कैसे हुई थी शालीन और दलजीत की मुलाकात?
बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की मुलाकात टीवी शो ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और इस कपल ने साल 2009 में शादी कर लिया. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही इस रिश्ते पर दरार आ गई और दोनों अलग हो गए.