कॉमेडियन Samay Raina इस बार सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ‘द हैबिटेट मुंबई’ के मालिक बलराज सिंह घई और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के युवा महासचिव राहुल कनल संग लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे।
यूजर्स हुए हैरान
तीनों को एकसाथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए, क्योंकि इस साल की शुरुआत में जब ‘द हैबिटेट’ पर हमला और तोड़फोड़ हुई थी, उसमें राहुल कनल भी शामिल थे। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए।
-
निर्देशक अशोक पंडित ने लिखा, “क्या मजाक है?”
-
एक यूजर ने कॉमेंट किया, “क्या ये वही इंसान नहीं है जिसने हैबिटेट में गुंडे भेजे थे?”
-
दूसरे ने लिखा, “बलराज उस आदमी के साथ क्यों घूम रहा है जिसने हैबिटेट तोड़ा था?”
क्या था विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ था जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान बिना नाम लिए एक नेता को ‘गद्दार’ कहा था। यह बात एकनाथ शिंदे की शिवसेना को नागवार गुजरी और फिर उनके समर्थकों ने ‘द हैबिटेट मुंबई’ में तोड़फोड़ की थी।
View this post on Instagram
Samay Raina पर भी FIR
साल 2025 Samay Raina के लिए आसान नहीं रहा। उनके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक कॉमेंट्स की वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए।
हाल ही में समय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें मुंबई से बहुत प्यार है, क्योंकि इस शहर ने उन्हें सबकुछ दिया है। उन्होंने बताया कि वे सिर्फ दो रातों में 25 हजार लोगों के लिए परफॉर्म कर चुके हैं और इसके लिए वह बेहद आभारी हैं।
Read Also: PM Modi के China दौरे से बौखलाए ट्रंप, भारत को रूसी तेल खरीदने पर नई टैरिफ की धमकी