साउथ सिनेमा की स्टार Samantha Ruth Prabhu एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने दुबई से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक ‘मिस्ट्री मैन’ का हाथ थामे नजर आईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके डेटिंग रूमर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक सामंथा या उस शख्स ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट
इसी बीच ‘राज एंड डीके’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामली ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने सबका ध्यान खींचा। अपने इंस्टा स्टेटस में उन्होंने लिखा, “ये सब फिर से डेजा वु जैसा है।” इसके अलावा पहले भी श्यामली ने रिश्तों और सेपरेशन को लेकर कई इमोशनल नोट्स शेयर किए थे।
View this post on Instagram
दुबई में एंजॉय कर रहीं Samantha Ruth Prabhu
वीडियो में Samantha Ruth Prabhu दुबई की गलियों में घूमते हुए बेहद खुश नजर आती हैं। कार में बैठकर उन्होंने कैप्शन लिखा – “मैं क्या देखती हूं…” इसके बाद उन्होंने दुबई टूर की झलक दिखाई। वीडियो में वो अच्छा खाना एंजॉय करती और रिलैक्स मूड में दिखती हैं। हालांकि, उन्होंने जिस शख्स का हाथ थामा, उसकी पहचान अब तक छुपी हुई है।