Awez Darbar–नगमा मिराजकर की शादी पर बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया कपल Awez Darbar और नगमा मिराजकर इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा बने हुए हैं। फैंस इन्हें प्यार से नवेज कहते हैं। शो में जाने के बाद से इनके रिश्ते पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। अब अवेज के पिता और मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने बड़ा खुलासा किया है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे।
दिसंबर की तारीख तय थी
इस्माइल दरबार ने इंटरव्यू में बताया – “दोनों परिवार इस रिश्ते को मान चुके थे और शादी की तारीख भी तय हो गई थी। हमने 26 दिसंबर का दिन फाइनल किया था।”
View this post on Instagram
शादी की प्लानिंग भी हुई थी
उन्होंने आगे कहा – “अवेज ने मुझसे कहा कि नगमा के परिवार से शादी की बात कर लो। मैं खुद उनके घर गया। वहां उनकी मां ने हमें खाना खिलाया और हम देर रात तक शादी की प्लानिंग करते रहे। वेन्यू तक पर चर्चा हुई। सब फाइनल हो चुका था, लेकिन बिग बॉस 19 में एंट्री के कारण शादी रोकनी पड़ी। अब मेरी दुआ है कि शो के बाद उनका रिश्ता और मजबूत होकर निकले।”
Awez Darbar ने भी शो में किया इशारा
बिग बॉस के एक लाइव सेशन के दौरान Awez Darbar ने खुद स्वीकार किया कि शादी की बातचीत परिवारों के बीच पहले से चल रही थी। उन्होंने इशारा भी किया कि अगर शो नहीं होता, तो दिसंबर तक उनकी शादी हो चुकी होती। हालांकि, बिग बॉस ने बीच में ही उन्हें टोक दिया और वह ज्यादा खुलासा नहीं कर पाए।
Read Also: Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, नाराज़ हो सकते हैं पितर