रायपुर : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल आज 17वें दिन भी जारी है. सरकार द्वारा नो-वर्क, नो-पेमेंट के नोटिस और काम पर न लौटने पर बर्खास्तगी के अल्टीमेटम से नाराज कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया है. बुधवार को प्रदेश के लगभग 16000 NHM कर्मचारी अलग-अलग जिलों में अनोखे ढंग से प्रदर्श कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहीं पकौड़े बेचे गए, तो कहीं आदिवासी परिधान पहनकर लोकनृत्य करके विरोध जताया है.
बलौदाबाजार: पकौड़े बेचकर कसा तंज
बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सड़क किनारे तंबू लगाकर पकौड़े तले और मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट की दर से बेचते हुए सरकार पर नाराज़गी जताई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मोदी की गारंटी” के तहत कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद वादा अधूरा है.
कर्मचारियों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पकौड़ा बेचने को भी रोजगार बताया था, इसलिए अब वे उसी तरीके से विरोध जता रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार मुफ्त राशन और नकद बांटने में तो उदार है, लेकिन मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को उनका हक देने में टालमटोल कर रही है.
ऐसी क्या वजह? शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट पर ताला, सोनाक्षी सिन्हा का रिसेप्शन भी यहीं हुआ था
सुकमा: लोकनृत्य के जरिए जताया विरोध
इधर सुकमा में NHM कर्मचारियों ने आदिवासी परिधान पहनकर धरना स्थल पर लोकनृत्य किया. कर्मचारियों ने कहा कि सुकमा जैसे संवेदनशील जिले में सेवाएं देने के बावजूद सरकार ने उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रखा है. पिछले 20 महीनों में 160 आवेदन और ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया.
स्वास्थ्य सेवाएं ठप
लगातार चल रही इस हड़ताल का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ दिखने लगा है. उप स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा.