Tara Sutaria और वीर पहाड़िया का रिश्ता अब खुल्लम-खुल्ला हो चुका है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फेम तारा अपनी फिल्मों से ज्यादा इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी पर वीर के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया।
Tara Sutaria और वीर को एक साथ देखकर फैन्स हैरान भी हुए और एक्साइटेड भी। बता दें, वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नातिन हैं और जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई भी।
5वीं फोटो बनी चर्चा का विषय
Tara Sutaria ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली चार तस्वीरों में वह अकेली नजर आईं, लेकिन पांचवीं फोटो में वीर की बाहों में नजर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फैंस इस देसी अप्सरा को देखकर ‘OMG’ लिखते नहीं थक रहे।
वीर का शाही लुक
गणेश चतुर्थी पूजा के मौके पर वीर आइवरी कलर की शेरवानी और मैचिंग पजामा में दिखे। ब्लैक फॉर्मल शूज के साथ उनका देसी अंदाज तारा के लुक को परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
View this post on Instagram
4.39 लाख की टिशू कांजीवरम साड़ी
Tara Sutaria ने तरुण तहिलियानी की डिज़ाइनर आइवरी टिशू कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसकी कीमत हैरान कर देने वाली ₹4,39,900 रुपये है। साड़ी पर भारी सेक्विन, फ्लोरल मोटिफ्स और पर्ल वर्क किया गया था। पल्लू पर जड़ा फ्लोरल डिज़ाइन और थ्रेड लटकन ने इसे और भी रॉयल टच दिया।
हैवी ब्लाउज और जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
साड़ी के साथ तारा ने डीप वी नेकलाइन वाला हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना। व्हाइट थ्रेड चेक पैटर्न, फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और मोतियों वाली लटकन ने इसे क्लासी टच दिया।
लुक को पूरा करने के लिए तारा ने कुंदन हार, ग्रीन स्टोन जड़ित झुमके, कंगन और अंगूठी पहनी। गजरे से सजे बाल, स्टोन बिंदी और ग्लॉसी मेकअप ने उनके देसी लुक को अप्सरा-सा निखार दिया।
फैंस के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा – “कोई भी तारा से सुंदर नहीं”, तो किसी ने पांचवीं फोटो को ‘सबकुछ’ बताया। वहीं, कई फैन्स ने दिल और फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया।
Read Also: 1 September Rules Change: 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, आपकी जेब और प्लानिंग पर होगा असर