कोरबा : जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है, उल्टा हाथियों का उत्पात और भी बढ़ता जा रहा है। बीती रात अचानक धमके 52 हाथियों के दल ने डिविजन के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत खुर्रूपारा व कोरबी गांव में जमकर उत्पात मचाया।
कोरबा शहर में काले सांड का कहर, लोगों पर हमले से मचा हड़कंप
इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में घुसकर वहां लगे धान तथा मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया और उसे तहस-नहस कर दिया। जिससे 15 ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में आने तथा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्हें खतरा बना हुआ है। वहीं वन विभाग द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक हाथियों का दो दल सिरमिना सर्किल के साल्हीपहाड़ एवं पसान रेंज के बनिया क्षेत्र में घूम रहा था।
CG NEWS: CM साय ने वैष्णो देवी हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया गहरा दुःख
बताया जाता है कि हाथियों का दोनों दल रात में एक साथ मिल गया और केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रात में ग्रामीणों द्वारा हाथियों के आने और उत्पात मचाए जाने की जानकारी दिए जाने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की, जिस पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। वर्तमान में हाथियों का यह दल खुर्रूपारा जंगल में विचरण कर रहा है।