फराह खान ने कराई Rakesh Roshan’s के घर की सैर
बॉलीवुड फिल्ममेकर Rakesh Roshan’s का खंडाला वाला घर इन दिनों चर्चा में है। 120 करोड़ की लागत से तैयार यह हवेली बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी किसी बड़े फिल्म सेट जैसी लगती है। फराह खान अपने कुक दिलीप और क्रू के साथ इस मैनशन में पहुंचीं और कैमरे में हर कोना कैद किया।
किसी फिल्म सेट जैसा आलीशान इंटीरियर
घर के अंदर खूबसूरत पेंटिंग्स, आर्ट पीसेस और विशाल कांच की दीवारें हैं। यहां एक नहीं बल्कि कई शानदार लिविंग रूम बने हुए हैं, जिनमें अलग-अलग डेकोरेशन और लग्ज़री सोफे लगाए गए हैं।
लग्ज़री फीचर्स: पूल, थिएटर और पिंक पूल टेबल
इस मैनशन में ओलिम्पिक साइज स्विमिंग पूल, पिंक पूल टेबल और शानदार प्राइवेट थिएटर है, जहां बड़े स्क्रीन के सामने कई रिक्लाइनर्स लगे हैं। घर की छत से खंडाला की वादियों का नजारा दिखाई देता है, जो किसी स्विट्ज़रलैंड से कम नहीं लगता।
नातिन का प्यारा कमरा और विशाल बाथरूम
पिंकी रोशन ने फराह को अपनी नातिन का बेडरूम दिखाया, जिसमें दो खूबसूरत बेड और येलो चेयर लगी हुई थीं। वहीं, फराह घर के बाथरूम देखकर हैरान रह गईं और मजाक में बोलीं—“मुंबई में इतने बड़े बाथरूम से छोटे-छोटे बेडरूम होते हैं।”
राकेश रोशन का सफर और लग्ज़री लाइफस्टाइल
राकेश रोशन, जिनका जन्म एक गैरेज में हुआ था, आज इतने बड़े मैनशन के मालिक हैं। उनके घर में विशाल गैरेज भी है, जहां कई लग्ज़री कारें खड़ी रहती हैं। इस हवेली का प्लान साल 2018 में तैयार हुआ और अब यह उनके परिवार के लिए एक सपनों का महल बन चुका है।
read also: Chhattisgarh : निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ीं, अब PWD करेगा संपत्तियों की जांच