पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज सुबह अचानक केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा। मुर्शिदाबाद के बरयान से टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची। छापेमारी के दौरान विधायक जीवन कृष्ण साहा ने अपने 2 मोबाइल फोन को पास के झाड़ी में फेककर भागने की कोशिश की।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार: समय रैना सहित 5 कॉमेडियंस को यूट्यूब पर सार्वजनिक माफी का आदेश
विधायक को किया गया गिरफ्तार
तभी ईडी के साथ मौजूद 3 सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। फिर ईडी के पांच अधिकारियों द्वारा लगातार पूछताछ शुरू हुई। गवाही में विसंगतियों के कारण ईडी अधिकारियों ने विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया
घर पर बैठाकर विधायक से हो रही पूछताछ
विधायक के दोनों मोबाइल फोन को झाड़ी से रिकवर कर लिया गया है। टीएमसी विधायक के घर पर ईडी की टीम उन्हें बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान उनके घर पुलिस की टीम का कड़ा पहरा है।
VIDEO: लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट को बनाया निशाना, आग लगाकर मचाई दहशत
शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला
बरयान से विधायक जीबन कृष्ण साहा को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें 17 अप्रैल, 2023 को गिरफ़्तार किया गया था। उन्हें 2024 में जमानत पर रिहा किया गया था। फिलहाल वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर हैं।
पहले सीबीआई भी कर चुकी है गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले भी विधायक जीबन कृष्ण साहा को सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इस बार विधायक को ईडी ने गिरफ्तार किया है।