गरियाबंद : राजिम क्षेत्र के पाण्डुका थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारी के खिलाफ कई तरह की शिकायतें लम्बे वक़्त से एसपी को मिल रही थी।
Russia का साल का सबसे बड़ा air strike, जवाब में कीव ने शुरू किया drone startup
टीआई पर लोगों से पैसे के लेन देन और काम में लापरवाही बरतने सरीखे गंभीर आरोप थे। फिलहाल उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ कर दिया गया है। जिला एसपी के इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है।
सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, कलेक्टर ने CMHO और सिविल सर्जन को थमाया शोकॉज नोटिस
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 उप निरीक्षकों को बड़ी सौगात दी है। सभी सब-इंस्पेक्टर्स को पदोन्नत करते हुए निरीक्षक यानी इंस्पेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है। जल्द ही सभी पदोन्नत अफसरों को थानेदार के तौर पर नई जगहों पर पदस्थापना दी जाएगी।