Kabir Bedi और उनकी चौथी पत्नी परवीन दोसांझ
इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनकी शादी में उम्र का बड़ा फासला और परवीन का फैशनेबल अंदाज।
Kabir Bedi ने 70 साल की उम्र में परवीन दोसांझ से शादी की थी, जो उनसे पूरे 30 साल छोटी हैं। दिलचस्प बात यह है कि परवीन, कबीर की पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से हुई बेटी पूजा बेदी से भी छोटी हैं। जहां पूजा बेदी 55 साल की हैं, वहीं परवीन अभी 49 की उम्र में भी अपने स्टाइल से हर किसी को मात देती नजर आती हैं।
परवीन दोसांझ का फैशनेबल अंदाज
परवीन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस तो कभी फ्लोरल आउटफिट्स, वह हर लुक में बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। डीप वी नेकलाइन वाली ब्लू शॉर्ट ड्रेस में उनका अंदाज किसी हीरोइन से कम नहीं लगा। वहीं व्हाइट पलाज़ो और स्ट्रैपी टॉप में उनका समर स्टाइल काबिले तारीफ रहा।
View this post on Instagram
बीच लुक्स और कैजुअल स्टाइल
परवीन का फैशन सेंस सिर्फ पार्टी वियर तक ही सीमित नहीं है। बीच पर उन्होंने ब्लू मैक्सी ड्रेस में गजब का अंदाज दिखाया। वहीं कैजुअल लुक्स में भी उनका जलवा देखने लायक है। ब्लैक जींस-हाईनेक जैकेट या फिर ग्रीन स्वेटशर्ट-ट्राउजर के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि वह कम्फर्ट और स्टाइल को बखूबी बैलेंस करती हैं।
कुल मिलाकर
Kabir Bedi और परवीन दोसांझ की जोड़ी उम्र के अंतर के बावजूद बेहद खास और चर्चित है। वहीं परवीन का फैशनेबल लुक्स उन्हें किसी भी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं दिखाते।
Read Also: ISRO की बड़ी कामयाबी: भारत बना रहा 40 मंजिला ऊंचा रॉकेट, 75,000 किलो भार अंतरिक्ष में ले जाएगा