Maniesh Paul’s ने गाया ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक, मलाइका अरोड़ा भी हुईं फैन
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी होस्टिंग और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले Maniesh Paul’s इन दिनों अपने सिंगिंग टैलेंट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मनीष ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में Maniesh Paul’s अपनी जादुई आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। ये वीडियो श्रीलंका के कोलंबो से शूट किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में मशहूर लोटस टावर नजर आ रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने सबसे पहले की तारीफ
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष ने लिखा- ‘मन किया तो गा दिया।’ उनके इस गाने पर फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी उनकी खूब तारीफ की। सबसे पहले मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘वाह वाह।’ वहीं, एक फैन ने लिखा- ‘आपने ये टैलेंट कहां छिपा रखा था।’ एक और ने कहा- ‘क्या आवाज है आपकी।’
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुआ Maniesh Paul’s का गाने का सफर
Maniesh Paul’s ने बताया था कि उनका पहला म्यूजिक सिंगल ‘हरजाई’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ यूलिया वंतूर नजर आई थीं। मनीष ने खुलासा किया था कि उन्होंने सबसे पहले सलमान खान के दबंग टूर में गाना गाया था। उस दौरान सलमान ने ही उन्हें मंच पर गाने के लिए प्रेरित किया।
बीवी को भी गाकर किया था इंप्रेस
Maniesh Paul’s ने बताया कि उन्हें गाने का शौक बचपन से है। स्कूल और कॉलेज में वो अक्सर गाया करते थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- “बीवी को भी मैंने गाना गा-गाकर ही पटाया था। तब वो मेरी गर्लफ्रेंड थीं और मैं उनके लिए हमेशा गाने गाता था।”
Read Also: दिल्ली में CM Rekha Gupta पर शख्स का हमला, कागज थमा कर फिर मारा थप्पड़