भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही Train यात्रा भी हवाई यात्रा की तरह सख्त नियमों के तहत होगी।
यानी स्टेशन पर प्रवेश से लेकर Train में चढ़ने तक हर यात्री को अपना कन्फर्म टिकट और ID दिखाना जरूरी होगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, कई बड़े स्टेशनों पर अब एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू की जाएगी। यात्रियों को प्लेटफॉर्म या ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट और पहचान पत्र की जांच से गुजरना पड़ेगा। रेलवे का मानना है कि इससे फर्जी यात्रा, ब्लैक टिकट और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर रोक लगेगी।
अभी तक ज्यादातर यात्रियों को केवल टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को टिकट दिखाना पड़ता था। लेकिन नए नियम लागू होने के बाद प्लेटफॉर्म में एंट्री से पहले ही QR कोड या टिकट वेरिफिकेशन होगा।
यात्रियों पर क्या असर होगा?
- बिना टिकट या गलत टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही रोका जा सकेगा।
- यात्रा और भी सुरक्षित और पारदर्शी होगी।
- भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर अनधिकृत प्रवेश रोका जाएगा।
- यात्रियों को सफर से पहले टिकट और ID साथ रखना अनिवार्य होगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे यह व्यवस्था देश के सभी बड़े स्टेशनों पर लागू की जाएगी। शुरुआत दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हावड़ा और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों से होगी।
यानी अब ट्रेन यात्रा भी फ्लाइट जैसी हाई-टेक और सख्त होने वाली है।