The Bengal Files विवाद और विवेक अग्निहोत्री का बयान
फिल्म The Bengal Files का ट्रेलर लॉन्च होते ही विवादों ने तूल पकड़ लिया है। कोलकाता के होटल में हुए हंगामे के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर FIR दर्ज की गई। हाल ही में वह अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और मीडिया से खुलकर इस विवाद पर बात की।
कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च पर रोक
यह फिल्म 1946 में हुए कोलकाता दंगों पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने बिना किसी ठोस कारण बताए ट्रेलर लॉन्च रोक दिया, जबकि सेंसर बोर्ड पहले ही इसे मंजूरी दे चुका था।
View this post on Instagram
‘मैं प्रधानमंत्री नहीं, एक फिल्ममेकर हूं’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गुजरात, मुजफ्फरनगर या मेरठ दंगों पर भी फिल्म बनाएंगे, तो डायरेक्टर ने दो टूक कहा—
“मैं एक फिल्ममेकर हूं, प्रधानमंत्री नहीं। अगर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सैकड़ों डायरेक्टर हैं और लोग सिर्फ मुझसे उम्मीद करते हैं, तो यह मेरे लिए गर्व की बात है।”
‘हां, मैं एजेंडा वाली फिल्में बनाता हूं’
क्या उनकी फिल्मों के पीछे कोई एजेंडा है? इस पर विवेक ने बेबाकी से कहा—
“जी हां, मेरा मकसद साफ है। मैं हिंदू सिविलाइजेशन और उन कहानियों पर फिल्म बनाता हूं जिन्हें दबाया गया है। जैसे ताशकंद फाइल्स और कश्मीर फाइल्स। मैं खुद को इस्लामिक या क्रिश्चियन इतिहास पर फिल्म बनाने लायक नहीं मानता, क्योंकि उस पर पहले ही कई फिल्में बन चुकी हैं।”
‘कला का काम है सच दिखाना’
नैरेटिव वॉर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा—
“कला का मकसद समाज, राजनीति और संस्कृति को सच्चाई के साथ दिखाना है। द बंगाल फाइल्स के बाद लोग डायरेक्ट एक्शन और विभाजन के असली इतिहास पर चर्चा करने लगे हैं। यही सिनेमा की ताकत है।”
Read Also: Khesari Lal Yadav controversy: 1 चौंकाने वाला पोस्ट पर यूजर्स भड़के, राज कुंद्रा पर कसा तंज