Raveena Tandon की बेटी राशा के 7 देसी लुक्स ने मचाया धमाल
Raveena Tandon की लाडली बेटी राशा थडानी बहुत कम समय में फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। चाहे उनका डांस हो, एक्टिंग हो या संस्कारी अंदाज, राशा हर बार यह साबित करती हैं कि वो बाकी स्टार किड्स से अलग हैं। इस बार उन्होंने ग्लैमरस ड्रेसेज़ की जगह बैक-टू-बैक सूट पहनकर दिलकश अदाएं दिखाई और सोशल मीडिया पर छा गईं।
पिंक कुर्ते में ग्रेसफुल लुक
राशा ने पिंक कलर का कुर्ता पहना, जिसकी स्लीव्स पर मोटा बॉर्डर और वाइट पोल्का डॉट डिज़ाइन नजर आया। क्लासी और एलीगेंट अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।
येलो शरारा सूट में निखरी खूबसूरती
पीले रंग के शरारा सूट में राशा और भी खूबसूरत लगीं। वी-नेकलाइन और गोल्ड लेस वाली कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड शरारा ने उनके लुक को और खास बना दिया।
View this post on Instagram
आइवरी चिकनकारी सूट में एलीगेंस
आइवरी कलर का चिकनकारी कुर्ता-सेट पहनकर राशा अप्सरा जैसी दिखीं। स्ट्रेट पैंट्स और मैचिंग दुपट्टे के साथ सिल्वर ज्वेलरी ने लुक को परफेक्ट बनाया।
ब्रोकेड और ब्लू सूट में ट्रेडिशनल टच
एक लुक में राशा ने ब्रोकेड सूट के साथ पिंक दुपट्टा कैरी किया, जबकि दूसरे में ब्लू सूट और मैचिंग दुपट्टे के साथ उनका ट्रेडिशनल अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया।
रेड शरारा में पार्टी लुक
रेड एम्ब्रॉयडरी वाले शॉर्ट कुर्ते और हैवी शरारा के साथ राशा का लुक पार्टी-वियर जैसा दिखा। इस लुक को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके।
फैंस ने की तुलना रवीना से
राशा के इन देसी लुक्स पर सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन आए। किसी ने लिखा, “अप्सरा हो या तुम या कोई परी”, तो किसी ने कहा, “अंखियों से गोली चलाने का टैलेंट मम्मी से मिला है।” कई लोगों ने राशा को रवीना टंडन की कार्बन कॉपी बताया।
Read Also: Sadhguru’s 6 miraculous tips: आसानी से करें वेट लॉस और पाएं हाई एनर्जी लेवल