बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल से अब तक उन्होंने हजारों जरूरतमंदों की मदद की है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भी उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
दरभंगा के भाइयों का वीडियो वायरल
दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले से दो मासूम भाइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक भाई साइकिल चला रहा था और पीछे बैठा छोटा भाई तिरंगा थामे हुए था। बातचीत में बड़े भाई ने बताया कि पिता का देहांत हो चुका है, मां मुंबई में सफाई का काम करती हैं और घर की बड़ी बहन सब संभालती है। पढ़ाई छूट जाने के कारण वह टोपी फैक्ट्री में काम करता है, लेकिन उसने ठान लिया है कि छोटे भाई की पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी।
Sonu Sood का दिल पिघला, बोले- “बस्ता बांध लो”
स्वतंत्रता दिवस के दिन यह वीडियो Sonu Sood तक पहुंचा। एक्टर ने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा – “सोमवार से दोनों भाई स्कूल जाएंगे। नंबर भेज रहा हूं, बस्ता बांध लो।” Sonu Sood ने घोषणा की कि अब दोनों भाइयों की पढ़ाई का खर्च वही उठाएंगे।
सोमवार से दोनों भाई स्कूल जाएँगे।
नम्बर भेज रहाँ हूँ।
बसता बांध लो 🙏 @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/31eNixA8I8— sonu sood (@SonuSood) August 15, 2025
फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
Sonu Sood के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। फैंस उनके इस नेक काम पर गर्व महसूस कर रहे हैं और दोनों भाइयों को ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं।
खास अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस
इसके साथ ही Sonu Sood ने अटारी-वाघा बॉर्डर से तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं। सैनिकों के बीच खड़े होकर उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।