दुर्ग- नन्हा IPS जब गृहमंत्री विजय शर्मा के कान में सीक्रेट चर्चा करने लगे, गृहमंत्री शर्मा ने X पोस्ट में लिखा, पुलिस की वर्दी पहने नन्हे साथियों की स्वतंत्रता दिवस पर खुशी…शहीद परिवारों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर उनको सम्मानित किया। देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह की खूब सराहना बटोरी। बता दें कि आज गृहमंत्री शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला दुर्ग में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होकर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
79वां स्वतंत्रता दिवस: पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व का आयोजन, जानें कहां-कहां से संदेश आए
मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जावंगा एजुकेशन सिटी के घुड़सवार बच्चों के करतब दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री किरण देव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर श्री किरण देव को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये। इसके साथ ही विधायक श्री किरण देव ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
कोरबा: सर्वमंगला चौकी पर वृद्ध महिला ने फहराया तिरंगा, इससे पूर्व संध्या चौकी को लाइटों से सजाया गया
इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आस्था विद्या मंदिर और सक्षम आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा घुड़सवारी के करतब का भी अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिसमें उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। घुड़सवार बच्चों ने घुड़सवार विधा के विभिन्न आयाम का आत्मविश्वास के साथ सफलतापूवर्क प्रस्तुति दी।