कोरबा : ऊर्जाधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने ऐसा कदम उठाया, जिसने इंसानियत और सम्मान की नई मिसाल पेश कर दी।
CG : करैत को खिलौना समझ 9 माह की मासूम ने काटा, सांप की मौत – बच्ची सुरक्षित
शहर के सर्वमंगला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी ने इस बार ध्वजारोहण न खुद किया और न ही किसी वीआईपी को बुलाया, बल्कि प्रशांति वृद्धा आश्रम में रहने वाली 81 वर्षीय लक्ष्मीन बाई को ससम्मान आमंत्रित कर तिरंगा फहराने का अवसर दिया। ध्वजारोहण के दौरान लक्ष्मीन बाई भावुक हो उठीं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े।