कोरबा : जिले में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
टेक सेक्टर में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम, भारत में ही विकसित होगी नेक्स्ट जेनरेशन 6G तकनीक
साथ ही मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।