कोरबा : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने 1 से 12 अगस्त तक नशा सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात पुलिस, थानों और चौकियों की संयुक्त कार्रवाई में 185 एम.वी. एक्ट के तहत 184 प्रकरण दर्ज किए गए।
कोरबा: हरदी बाजार में चोरों का कहर, किशन ट्रेडर्स की दीवार तोड़कर हजारों का माल चोरी
यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं रोकने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की।