कोरबा : प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज भाजपा जिला संगठन के प्रभारी श्री गोपाल साहू के कुशल मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी एवं जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के नेतृत्व में आज मोर तिरंगा मोर अभियान🇮🇳 कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन एवं युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय तोमर रहे।
भाजपा का ‘मोर तिरंगा मोर अभियान’ शुरू, मंत्री लखनलाल देवांगन और विश्व विजय तोमर रहे मुख्य वक्ता
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पवन गर्ग जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल श्री राजेंद्र राजपूत श्रीमती देवांगन जी श्री हितानंद अग्रवाल जिलामहामंत्री श्री टिकेश्वर राठिया जी जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी मण्डल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, श्री दिलेंद्र यादव श्री योगेश मिश्रा श्री मनोज लहरे के साथ मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जिलापंचायत सदस्य, पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए 10 अगस्त से 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम जिसमें घर-घर तिरंगा लगाना तिरंगा यात्रा का संचालन करना महापुरुषों की प्रतिमा की स्वच्छता एवं माल्यार्पण 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मानना है
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश भक्ति एवं देश के वीर सैनिकों के शौर्य ,त्याग,समर्पण के प्रति सम्मान को बढ़ाना है।