संसद के मानसून सत्र में जारी गतिरोध पर जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डाल रहा है और सच्चाई सुनने का साहस नहीं रखता। साथ ही, उन्होंने विरोध के लोकतांत्रिक तरीके सीखने की नसीहत भी दी।
संसद के मानसून सत्र में हंगामा: JP नड्डा का विपक्ष पर तंज – “40 साल से विपक्ष में रहा हूं, मुझसे ट्यूशन ले लो”
संसद के मानसून सत्र 2025 में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। मंगलवार को राज्यसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद जेपी नड्डा ने विपक्ष की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है।
“विपक्ष में सच्चाई सुनने की ताकत नहीं” – जेपी नड्डा का सीधा वार
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का लगातार हंगामा संसद के नियमों और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सदन को चलने नहीं दे रहा और उसे सच्चाई सुनने की ताकत नहीं है।
“मेरे से ट्यूशन ले लो” – जब विपक्षी नारेबाजी पर नड्डा का आया जवाब
राज्यसभा में नड्डा के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार टोकाटाकी और नारेबाज़ी करते रहे। इस पर जेपी नड्डा ने व्यंग्य करते हुए कहा:
“मैं 40 साल से विपक्ष में रहा हूं… कुछ मुझसे ट्यूशन ले लो। बताऊंगा कैसे विरोध किया जाता है। तुम तो अभी नए-नए हो, अभी 10 साल ही हुए हैं, 30-40 साल और रहना है।”
विपक्ष की ओर से “तानाशाही बंद करो” जैसे नारे लग रहे थे, जिस पर नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा:
“जब सच्चाई सुनने की ताकत नहीं होती, तो ऐसे ही नारे निकलते हैं।”
अरुण जेटली का उदाहरण देकर समझाया लोकतांत्रिक विरोध का तरीका
जेपी नड्डा ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का जिक्र करते हुए विपक्ष को लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि:
“यदि आप लोकतंत्र में लाठी भांजते हैं और वह मेरी नाक पर लगती है, तो यह आपका लोकतंत्र नहीं रह जाता।”
उन्होंने कहा कि सदन में नारेबाज़ी और बीच में टोकना लोकतांत्रिक व्यवहार नहीं है। उन्होंने उपसभापति के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखना सभी सांसदों की ज़िम्मेदारी है।
जेपी नड्डा का साफ संदेश विपक्ष को
- संसद को बाधित करना अलोकतांत्रिक
- विरोध के भी होते हैं कायदे
- सच्चाई सुनना विपक्ष की कमजोरी
- लोकतंत्र को समझने के लिए अनुभव ज़रूरी है
read also:P.B. Balaji बने Jaguar Land Rover के नए Powerful CEO: Worldwide में धमाल मचाने वाली SUVs के पीछे की शख्सियत, आलोचनाओं के बीच भी मिल रही तारीफें