‘The Bengal Files’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर कानूनी विवादों में फंस गए हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व फिल्म की को-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है।
FIR में आरोप लगाया गया है कि इनकी अपकमिंग फिल्म ‘The Bengal Files’ का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला है। शिकायत में फिल्म के टीज़र का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है, जिसमें कथित रूप से राज्य की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताई गई है।
‘The Bengal Files’ का प्रीमियर और विदेश दौरा
फिलहाल विवेक और पल्लवी दोनों विदेश दौरे पर हैं। 19 जुलाई को न्यू जर्सी में फिल्म का एक प्रीमियर हो चुका है, और अब 10 अगस्त को ह्यूस्टन में अगला इवेंट निर्धारित है।
FIR पर अभी तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फिल्म का इतिहास और प्लॉट
पहले फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था, जिसे जून 2025 में जनता की मांग पर बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ रखा गया। उसी महीने फिल्म का टीज़र भी रिलीज हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दर्शकों को रुलाया था, तो ‘द बंगाल फाइल्स’ उन्हें डराएगी।
फिल्म की कहानी 16 अगस्त 1946 के कोलकाता दंगों पर आधारित है, जिसे ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के नाम से जाना जाता है। यह दंगे भारत के बंटवारे की पृष्ठभूमि में हुए थे और सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गए थे।
रिलीज डेट और कास्ट
फिल्म 05 सितंबर 2025, शिक्षक दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स अमेरिका के 10 शहरों में इसके स्पेशल प्रीमियर कर रहे हैं।
फिल्म में नजर आएंगे:
मिथुन चक्रवर्ती
अनुपम खेर
पल्लवी जोशी
दर्शन कुमार
पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव, बब्बू मान, पालोमी घोष, नमाशी चक्रवर्ती, और प्रियांशु चटर्जी