6G in India: TSDSI और भारत 6G एलायंस की साझेदारी
भारत अब 5G के बाद अगली पीढ़ी की तकनीक यानी 6G in India की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में Telecommunications Standards Development Society, India (TSDSI) और भारत 6G एलायंस (B6GA) ने 6G नेटवर्क के विकास को लेकर एक समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य 2030 तक भारत को 6G तकनीक में अग्रणी बनाना है।
6G in India: डेवलपमेंट को मिलेगी रफ्तार
TSDSI और भारत 6G एलायंस मिलकर 6G के लिए जरूरी स्टैंडर्ड डेवलप करेंगे और वैश्विक स्तर पर जानकारी साझा करेंगे। यह गठजोड़ रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देगा, जिससे 6G in India का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।
TSDSI और B6GA के लीडर्स ने क्या कहा?
TSDSI के डायरेक्टर-जनरल ए.के. मित्तल ने कहा कि इस साझेदारी से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी। वहीं, B6GA के राजेश कुमार पाठक ने कहा कि यह गठजोड़ भारत की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगा और 6G के विकास को गति देगा।
6G in India: विजन डॉक्यूमेंट और सरकार की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2023 में भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था, जिसका मकसद भारत में 6G नेटवर्क का डिजाइन, विकास और विस्तार करना है। इसके तहत घरेलू उद्योग, शिक्षा संस्थान और शोध संगठन मिलकर काम करेंगे।
2030 तक 6G में ग्लोबल लीडर बनने का लक्ष्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि 6G in India को 2030 तक ग्लोबल लीडरशिप की ओर अग्रसर किया जाए। इससे न सिर्फ भारत को तेज़ इंटरनेट मिलेगा बल्कि तकनीकी आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।