Malaika Arora’s का गाउन लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। 51 साल की यह डीवा हमेशा की तरह अपने बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज से सबको पीछे छोड़ गईं। गौरव गुप्ता के ब्राइडल कॉउचर शो 2025 में मलाइका ने आइवरी कलर का कट-आउट स्कल्पचर गाउन पहनकर रैंप वॉक किया और अपने ग्लैमरस अंदाज से महफिल लूट ली।
कट-आउट गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत
Malaika Arora’s का गाउन डीप नेकलाइन, थाई-हाई स्लिट और बैकलेस डिजाइन के कारण और भी ज्यादा सुपर ग्लैमरस नजर आया। गाउन पर किया गया सीक्वेंस वर्क और एक शोल्डर से जुड़ी लंबी ट्रेल उनके लुक में ड्रामा ऐड कर रही थी।
इयररिंग्स और हाई हील्स ने किया लुक कंप्लीट
इस बार Malaika Arora’s ने गले में कुछ भी पहनना जरूरी नहीं समझा। लेकिन उन्होंने राउंड शेप के स्टेटमेंट इयररिंग्स और सिल्वर मेटैलिक हाई हील्स से अपने आउटफिट को कंप्लीट किया। उनकी थाई-हाई स्लिट और रेड नेल पेंट के साथ यह कॉम्बिनेशन परफेक्ट लग रहा था।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
Malaika Arora’s की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। किसी ने उन्हें “हिस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिला” कहा, तो किसी ने लिखा “हर बार न्यू लुक, हर बार न्यू ठुमके।” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा— “सबसे पहले नजर वहीं होगी।”
Read Also: Janmashtami 2025 Mouni Roy stunning desi look: लाल अनारकली सूट और झुमकों में दिखीं खूबसूरत