भानुप्रतापपुर : कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे में दोनों चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है.
CG Crime : पत्नी को खाना न बनाने पर पति ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गुर्दाटोला के पास दो मोटर सायकल आपस में भीड़ गई. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों बाइक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आशिक सोरी 20 साल और मंगल सिंग 45 साल के रूप में हुई है.
वहीं बाइक सवार कवल सिंग जैन (28 साल) गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.