Swiggy Instamart ने अपने पहले सेल की घोषणा की है। 10 दिन तक चलने वाले इस सेल में डेली 10 मिनट के लिए बेस्ट डील ऑफर की जाएगी। इंस्टामार्ट ने इसे ‘क्विक इंडिया मूवमेंट 2025 सेल’ का नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे क्विकेस्ट सेल होगा। इस सेल में कंपनी ने OnePlus और Oppo के फोन पर बेस्ड डील्स की घोषणा की है। साथ ही, नए लॉन्च होने वाले iPhone 17 सीरीज को भी इसमें खरीदा जा सकता है।
Physics Wallah IPO: अलख पांडेय की कंपनी लाएगी 3820 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास दाखिल UDRHP
Quick India Movement Sale
स्विगी इंस्टामार्ट पर यह सेल 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगा। 10 दिन तक चलने वाले इस सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा आइटम को स्विगी और इंस्टामार्ट ऐप से खरीद सकेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि इन दोनों ऐप्स पर लिस्ट हुए 50 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर का लाभ लिया जा सकेगा। प्रोडक्ट्स पर 50% से लेकर 90% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के अलावा किचन, ब्यूटी, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स आदि पर ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। इस सेल में Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत या 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
कंपनी ने नए लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स में iPhone 17 को भी लिस्ट किया है। एप्पल का यह फोन 9 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद में स्मार्टफोन 10 मिनट में डिलीवर करती है। iPhone के अलावा कंपनी OnePlus, Oppo, JBL, Philips, Protronics, Noise जैसे ब्रांड के फोन और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट ऑफर करेगी।
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा के पास धवन का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
नया प्लेटफॉर्म लॉन्च
फेस्टिव सीजन से पहले Swiggy ने नया गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। पिछले सप्ताह कंपनी ने फेस्टिव सीजन में गिफ्ट आइटम्स के लिए यह नया प्लेटफॉर्म पेश किया है। यूजर्स इस नई सर्विस को Swiggy ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी का कहना हैकि जल्द ही AI पावर्ड गिफ्टिंग चैटबॉट भी रोल आउट किया जाएगा, जो यूजर्स को हर मौके पर गिफ्ट चुनने में मदद करेगा।